भभुआ, फरवरी 29 -- भगवानपुर। प्रखंड के मकरीखोह जंगल क्षेत्र के किसानों में भाराखांड़ नदी में पुल नहीं बनाए जाने से नाराजगी है। किसानों ने बताया कि बरसात में नदी में पानी भरने से आवागमन ठप हो जाता है। इससे किसानों की खेती का काम प्रभावित होता है। किसान गुड्डू सिंह, दीपक चौरसिया, सच्चितानंद सिंह ने बताया कि नदी में पुल या छलका निर्माण के लिए पूर्व और वर्तमान मंत्री सह विधायक से गुहार लगाकर थक चुके हैं।सम्मान निधि की राशि मिलने से किसान खुश भगवानपुर। प्रखंड के विभिन्न गांवों के किसानों के खाता में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की राशि पहुंची है, जिससे वह खुश हैं। किसान रविन्द्र व जितेन्द्र ने कहा कि यह पैसा मार्च माह में मिलता। सरकार ने पैसा भेजकर अच्छा किया है। अगर लोकसभा चुनाव को ले आदर्श आचार संहिता लग जाती तो चुनाव संपन्न होने के बाद ही पैस...