शामली, अक्टूबर 13 -- गांव भारसी स्थित आर्य समाज मंदिर में तीन दिवसीय 46वां वार्षिकोत्सव समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। हर वर्ष की भांति इस बार भी श्रद्धालुओं और आर्य समाज से जुड़े लोगों की सहभागिता से यह आयोजन भव्य रूप से संपन्न किया गया। समारोह के अंतर्गत तीन दिवसीय यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसका संचालन मुकेश कुमार विद्यालंकार ने किया। यज्ञ के आचार्य रवि शास्त्री रहे, वहीं गुरुकुल की ब्रह्मचारिणियों ने वैदिक मंत्रों के साथ विधिवत यज्ञ समापन करवाया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित विद्वानों ने आर्य समाज के सिद्धांतों और वैदिक जीवन पद्धति पर अपने विचार रखे। उन्होंने समाज को सत्य, अहिंसा और सदाचार के मार्ग पर चलने का संदेश दिया। श्रद्धालुओं ने आर्य समाज के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।यज्ञ के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धाल...