शामली, फरवरी 25 -- खण्ड विकास क्षेत्र के गांव भारसी में किसान ने हाईटेक कृषि व पैदावार के लिए स्प्रे ड्रोन का प्रयोग किया है। किसान के प्रयोग को देखने के लिए आसपास क्षेत्र के किस भी खेत पर मौजूद रहे। गांव भारसी निवासी जिप सदस्य व किसान अरविंद पवार ने निजी स्प्रे ड्रोन कैमरा खरीदा है। कंपनी की तरफ से मुंबई कि ड्रोन कैमरे स्प्रे टीम ने खेतों में उडाकर स्प्रे कर दिखाया। जिप सदस्य अरविंद पवार का दावा है कि ड्रोन कैमरा स्प्रे को खुद की खेती में प्रयोग करने के साथ ही अन्य किसानों को भी किराए पर मुहैया कराएंगे । ज़िप सदस्य अरविंद पवार जानकारी देखते हुए बताया की यह ड्रोन स्प्रे आठ लाख रुपए में खरीदा है। बुधवार को इसका परीक्षण कृषि क्षेत्र में किया गया। ड्रोन स्प्रे कंपनी से आये दत्ता कुमार ने बताया कि ड्रोन स्प्रे 10 लीटर पानी में 5 बीघा जमीन में...