शामली, जनवरी 20 -- क्षेत्र के भारसी डंगडुंगरा नहर पुल लंबे समय से जर्जर हालत में है। कई वर्षों से इस पुल की मरम्मत नहीं हुई है, जिसके चलते किसी भी समय बड़ा हादसा होने की आशंका बनी हुई है। भारी वाहनों की आवाजाही से बड़ा हादसा हो सकता है। नगर के क्षेत्र के भारसी डंगडुंगरा नहर पुल लंबे समय से जर्जर हालत में है। सिंचाई विभाग ने पुल पर खतरे का बोर्ड लगाकर औपचारिकता पूरी कर ली है, स्थानीय किसान राकेश ने बताया कि यह चेतावनी बोर्ड पिछले करीब छह महीनों से लगा हुआ है। बोर्ड केवल लोगों को सतर्क करता है, लेकिन समस्या का कोई स्थायी समाधान नहीं देता। प्रतिदिन बड़ी संख्या में किसान अपने खेतों की ओर भैंसा-बग्गी और अन्य वाहनों के साथ इसी पुल से गुजरते हैं। पशुओं और वाहनों की लगातार आवाजाही से पुल और अधिक क्षतिग्रस्त हो रहा है, जिससे हादसे का खतरा लगातार बढ...