शामली, जुलाई 26 -- खंड विकास क्षेत्र के भारसी अंडरपास पर बरसात का पानी एकत्रित हो जाने से जल भराव हो गया। अंडरपास में पानी भर जाने से ग्रामीणों के साथ स्कूल जाने वाले छोटे बड़े छात्र-छात्राओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिसे लेकर नाराज ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए प्रशासन से समस्या के समाधान की है। पिछले एक सप्ताह के भीतर रुक-रुक कर हो रही बारिश से भीषण गर्मी से राहत मिली है, लेकिन बरसात का पानी अंडर पास में जमा हो जाने के कारण ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खंड विकास क्षेत्र के गांव भारसी रेलवे लाइन के निकट बरसात का पानी भयंकर रूप से जमा हो जाने पर आवागमन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। आमजन का पैदल चलना तो दूर वाहन के साथ निकलना भी बड़ी परेशानी का कारण बन चुका है। शुक्रवार को समस्या को लेकर जिला पंचा...