जहानाबाद, जुलाई 12 -- हुलासगंज, निज संवाददाता स्थानीय थाना क्षेत्र के कंदौल गांव के पास भारथू शाखा नहर में शुक्रवार की सुबह एक युवक की लाश और देर शाम एक युवती का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी। सूचना मिलने पर हुलासगंज पुलिस मौके पर पहुंच कर तहकीकात में जुट गई है। युवती की शिनाख्त नहीं हो पाई है। ग्रामीणों ने बताया कि नहर में बहते लाश को लोगों ने जब देखा तो वीर्रा एवं गोडिहा के बीच नहर से बाहर निकाला गया। मौके पर पहुंचे मुखिया अवधेश पंडित द्वारा स्थानीय थाना में सूचना दी। इस बीच आस पास के ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। लेकिन युवती की शिनाख्त नहीं हो पाई है। लाश का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...