नई दिल्ली, सितम्बर 24 -- India-US Relation Updates: लंबे समय से ठप पड़ी भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता में अब सकारात्मक संकेत मिलने लगे हैं। न्यूयॉर्क में भारत के वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और अमेरिकी प्रतिनिधियों के बीच हुई शुरुआती बैठक को सफल बताया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक यह बैठक सही दिशा में जा रही है और दोनों पक्ष अवरोधों को पीछे छोड़ आगे बढ़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं। बैठक में पीयूष गोयल के साथ भारत के प्रमुख वार्ताकार राजेश अग्रवाल मौजूद रहे, जबकि अमेरिकी पक्ष का नेतृत्व यूएस ट्रेड रिप्रेजेंटेटिव (USTR) जैमीसन ग्रीयर ने किया। दोनों देशों ने लंबित समझौते को आगे बढ़ाने पर जोर दिया। यह वार्ता हाल ही में नई दिल्ली में हुई बातचीत के बाद आगे बढ़ी है, जहां अमेरिकी अधिकारी ब्रेंडन लिंच और भारत के प्रमुख वार्ताकार राजेश अग्रवाल ने प्रक्रिया क...