चण्डीगढ़, सितम्बर 15 -- भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए सरकार ने इस साल नवंबर में गुरु नानक देव की जयंती पर प्रस्तावित ननकाना साहिब तीर्थ यात्रा को अनुमति देने से इनकार कर दिया है। गृह मंत्रालय ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को पत्र लिखकर कहा है कि मौजूदा हालात में यह यात्रा संभव नहीं है। गृह मंत्रालय ने कहा है कि भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है और ऐसे में गुरु नानक देव जी की जयंती के मौके पर श्रद्धालुओं की यात्रा के दौरान सुरक्षा खतरा बढ़ सकता है।SGPC भड़की, फैसले पर पुनर्विचार की मांग हालांकि सरकार के इस फैसले की शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने आलोचना की है। समिति के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने केंद्र सरकार के इस फैसले पर कड़ा विरोध जताया है। उन्होंने कहा कि...