नई दिल्ली, जून 2 -- operation sindoor: आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को बेनकाब करने के लिए विदेश दौरे पर गए भारत के सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्य पाकिस्तान को जमकर लताड़ लगा रहे हैं। शिवसेना उद्धव गुट की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भारत और पाकिस्तान के बीच अंतर बताते हुए कहा कि भारत आज वैश्विक व्यापार औऱ कूटनीति पर अपना ध्यान केंद्रित कर रहा है, जबकि पाकिस्तान दुनिया भर में आतंक को सप्लाई कर रहा है। लंदन की धरती से पाकिस्तान को लताड़ लगाते हुए शिवसेना सांसद ने कहा, "हमने जी-20 की अध्यक्षता की है, जब हम जी-20 की मेजबानी कर रहे होते हैं तो उस वक्त पाकिस्तान टी-20 की मेजबानी करता है। उसके यहां पर दुनिया के टॉप 20 आतंकवादी मौजूद हैं, जिनकी वह सेवा करता है। यह पाकिस्तान की घोषित नीति रही है कि उनकी सरकार आतंकियों को पनाह देती है।" उन्होंने ...