नई दिल्ली, जनवरी 27 -- भारत और यूरोपीय संघ (EU) के बीच आखिरकार फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (Free Trade Agreement -FTA) फाइनल हो गया है। करीब 20 साल की लंबी बातचीत के बाद हुए इस समझौते को ऑटो इंडस्ट्री के लिए एक गेमचेंजर माना जा रहा है। इस डील (India EU Trade Deal Cars) के तहत यूरोप में बनी कारों पर लगने वाला भारी-भरकम टैरिफ अब 110% से घटकर सिर्फ 10% रह जाएगा। हालांकि, इस छूट के लिए कुछ शर्तें भी तय की गई हैं। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- ऑल्टो, वैगनआर, सेलेरियो और एस-प्रेसो पर 100% रोड़ टैक्स की छूट; देखें डिटेलकारों पर टैक्स में बड़ी कटौती FTA (India EU Trade Deal) के अनुसार, भारत हर साल 2.5 लाख (2,50,000) यूरोपीय कारों को ही कम टैक्स दर पर आयात करने की अनुमति देगा, यानी कि जो पहले 110% तक इम्पोर्ट ड्यूटी लगती थी, वो ...