नई दिल्ली, अक्टूबर 30 -- स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चोट के बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी कर चुके हैं। वह बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड में दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ अनऑफिशियल टेस्ट में भारत ए की कप्तानी कर रहे हैं। गुरुवार को शुरू हुए मैच में पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इस दौरान उनकी जर्सी के नंबर ने क्रिकेटप्रेमियों का ध्यान खींचा है। वह 18 नंबर की जर्सी पहनकर उतरे जो विराट कोहली की जर्सी का नंबर है। कोहली ने इसी साल टेस्ट से संन्यास ले लिया। इस साल मई में जब विराट कोहली ने टेस्ट से रिटायर होने का ऐलान किया तब सोशल मीडिया पर तमाम फैंस ने बीसीसीआई से गुजारिश की थी कि महान खिलाड़ी के सम्मान में उनके जर्सी नंबर को भी रिटायर कर दिया जाए। सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी जैसे खिलाड़ियों के जर्सी नंबर को उ...