नई दिल्ली, दिसम्बर 9 -- केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को कहा कि भारत वैश्विक 6जी पेटेंट और मानकों को आकार देने में एक प्रमुख शक्ति बनने के लिए आत्मविश्वास के साथ तेजी से आगे बढ़ रहा है। मंत्री ने भारत 6जी मिशन के तहत एक शीर्ष परिषद बैठक की अध्यक्षता की और भारत 6जी अलायंस की प्रगति की समीक्षा की। सिंधिया ने एक्स पर लिखा कि भारत का 6जी मिशन स्पष्ट लक्ष्यों, अलायंस के साथ मजबूत समन्वय, नियमित प्रगति समीक्षा और स्वतंत्र मूल्यांकन पर आधारित है। इससे यह सुनिश्चित होता है कि 6जी हमारे देश के कोने-कोने में प्रत्येक नागरिक को लाभान्वित करे। उद्योग जगत के प्रमुख लोगों ने भाग लिया मंत्री ने कहा कि उद्योग, उद्यमियों और शिक्षा जगत सहित सभी हितधारकों के इस साझा दृष्टिकोण की दिशा में प्रभावी सहयोग के साथ हम वैश्विक 6जी आईपी और मानकों ...