सीवान, मई 14 -- तरवारा (सीवान),एक संवाददाता। जम्मू - कश्मीर की सीमा पर तैनात सीवान के आर्मी जवान रामबाबू सिंह भारत- पाक संघर्ष के दौरान हई गोलीबारी में शहीद हो गए हैं। वे जिले के बड़हरिया प्रखंड व जीबी नगर थाने वसिलपुर गांव के निवासी स्व. राम विचार सिंह के पुत्र थे। उनकी शहादत पर गांव वालों में गर्व और गम है। उनका पार्थिव शरीर बुधवार की सुबह में लाए जाने की उम्मीद परिजन जता रहे हैं। उनके घर पर उनके धनबाद निवासी ससुर सुभाष चंद्र शर्मा ने आर्मी से शहीद होने के बारे में जानकारी मिलने की बात बताते हुए कहा कि उनका शव बुधवार को घर पर लाए जाने की सूचना है। इस सूचना के बाद से सदर एसडीओ सुनील कुमार, एसडीपीओ अजय कुमार सिंह ने भी उनके गांव में जाकर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किए जाने को लेकर तैयारी किए जाने की बात बताई। परिजनों ने बताया कि व...