हापुड़, मई 8 -- भारत- पाकिस्तान के बीच हुए तनाव से तीर्थनगरी ब्रजघाट में श्रद्धालुओं का आगमन कम दिखाई दे रहा है। ऐसे में बाजार में भी सन्नाटा पसरा हुआ है, वहीं घाटों पर भी कोई खास श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को नहीं मिल रही है। पहलगाम की घटना के बाद से पूरे देश में पाकिस्तान की करतूत से लोगों में गुस्सा देखने को मिल रहा है। वहीं, 6 मई की रात को भारत ने एयर स्ट्राइक कर पाकिस्तान पर हमला कर दिया। जिससे दोनों तरफ से गोलाबारी भी हुई। जिससे भारत - पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति बनी है। विभिन्न प्रांतों के शासन से मुसीबतों से बचाव के लिए एक जगह जगह मॉक ड्रील भी कराई है। जिससे ब्रजघाट गंगानगरी ब्रजघाट में रोजाना आने वाले हजारों श्रद्धालुओं की संख्या में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। जहां पहले गंगा की यात्रा पर आ रहे भक्तों की भीड़ उमड़ती थी, व...