बहराइच, सितम्बर 6 -- रुपईडीहा, संवाददाता। भारत- नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सरहद से सटे गांवों में चोरों का आतंक छाया हुआ है। लगातार हो रही चोरियों से परेशान ग्रामीण अब पुलिस का भरोसा छोड़ खुद ही लाठी-डंडा लेकर रातभर पहरेदारी करने में जुटे हुए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस की सुस्ती की वजह से चोरियों की वारदात थम नहीं रही है। रुपईडीहा इलाके में लगभग दो सप्ताह से चोरो का गिरोह सक्रिय है। चार दिन पूर्व गोकुलपुर में एक घर में चोरी की वारदात हुई थी। जबकि गेंदपुर, गंगापुर गांव में भी चार घरों में चोर लाखों की सम्पत्ति ले गए थे। चोरियों की इन वारदातों का पुलिस खुलासा नही कर है। लोगों का कहना है कि अन्तरराष्ट्रीय सरहद जहां कि अतिरिक्त चौकसी बरती जाती है। वहां के यह हालात है कि लोगों को पुलिस की गश्त पर भरोसा नही है। लोग खुद जागकर पहरेदारी कर रहे ह...