नई दिल्ली, दिसम्बर 7 -- भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट और वनडे सीरीज के समाप्त होने के बाद टी20 सीरीज शुरू होने वाली है। दोनों टीमों के बीच पहला टी20 मैच मंगलवार को भुवनेश्वर में खेला जाएगा। पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए दोनों टीमें रविवार को ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर पहुंच गई हैं। टेस्ट सीरीज में जहां अफ्रीका का दबदबा रहा तो वहीं भारत ने वनडे सीरीज में दमदार प्रदर्शन करते हुए 2-1 से जीत हासिल की। सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व वाली टीम से भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट पंकज लोचन मोहंती ने पहले टी20 से पहले, दोनों टीमों के लिए सिक्योरिटी इंतजाम और भुवनेश्वर के होटल मेफेयर में अच्छे स्वागत पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि सोमवार को बाराबती स्टेडियम में दोनों टीमों के प्रैक्टिस सेशन तय हैं। पांच मैच...