नई दिल्ली, नवम्बर 9 -- दिल्ली से वंदावन के बीच बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री की सनातन हिंदू एकता पदयात्रा का आज तीसरा दिन है। इस दौरान पदयात्रा फरीदाबाद पहुंची। इस मौके पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ भी उमड़ रही है। वहीं पदयात्रा रे दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने एक बार फिर हिंदू राष्ट्र की बात की। उन्होंने कहा, भारत हिंदू राष्ट्र ही है। लोगों के दिलों पर हमें हिंदू राष्ट्र चाहिए। सनातन हिंदू एकता पदयात्रा 2025 के तीसरे दिन उन्होंने कहा, तीसरा दिन भव्यता के साथ संपन्न हो रहा है। हम हिंदुओं के लिए सड़कों पर उतरे हैं। राष्ट्र के हिंदू को राष्ट्र और धर्म के लिए सड़कों पर उतरना चाहिए। प्रत्येक भारतीय को सेना में दान देना चाहिए ताकि भारतीय सेना और अधिक शक्तिशाली बने और हमारा देश समृद्ध हो और देश को तोड़ने की चाह रखने वाले विदेशियों को करारा जवाब दि...