चतरा, जून 23 -- इटखोरी, निज प्रतिनिधि। इटखोरी चौक स्थित भारत हार्डवेयर में अगलगी की घटना में लाखों रूपए का सामान जलकर राख हो गया। अगलगी का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। घटना की जानकारी के बाद थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह के निर्देश पर पुलिस ने घटना की जानकारी लिया है। इधर बिजली विभाग की कनीय अभियंता तरुण कुमार ने कहा कि इन्सुलेटर उड़ जाने के कारण 11 हज़ार वोल्ट के तार जमीन पर गिर गया। जिससे फाल्ट के बाद कई लोगो के मीटर समेत बिजली के उपकरण जलने की सूचना है । इस मामले में दुकान के संचालक ने कहा कि एसबीआई बैंक से ऋण लेकर जीवन यापन के लिए दुकान का संचालन कर रहा था। इसी बीच अगलगी की घटना में लगभग चार से पांच लाख रुपये का नुकसान व नगद जल गया । इस घटना से दुकानदार काफी तनाव में है। इस मामले में पीड़ित ने थाना में आवेदन दिया है। उसने घटना की ...