नई दिल्ली, दिसम्बर 22 -- बांग्लादेश में एक हिंदू युवक की नृशंस हत्या के बाद पूरे भारत में इसके खिलाफ एक रोष की लहर है। इसी बीच कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने बांग्लादेश में जारी इस हिंसा पर भारत की भूमिका की चर्चा की। उन्होंने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि वह बांग्लादेश सरकार को अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रही हिंसा पर लगाम लगाने के लिए रचनात्मक कदम उठाने के लिए मनाने की कोशिश करे। केरल से कांग्रेस सांसद थरूर से बांग्लादेश की जनता के बीच बढ़ रही भारत विरोधी बयानबाजी और हिंदूओं के खिलाफ अत्याचारों पर भारत सरकार के विकल्पों के बारे में पूछा गया। इसके जवाब में थरूर ने तर्क दिया कि एक पड़ोसी देश होने के नाते भारत बांग्लादेश के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं कर सकता है, लेकिन एक ऐसे देश के नाते, जिसने बांग्लादेश के राष्ट्र निर्माण के लिए कई तरह से ...