हरिद्वार, मई 9 -- जमीयत उलेमा ए उत्तराखंड संगठन और मदरसा अरबिया दारुल उलूम रशीदिया ज्वालापुर के सदर मौलाना मुहम्मद आरिफ ने शुक्रवार को कहा कि भारत हमारी जन्मभूमि है। भारत की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है। भारत की रक्षा के लिए देश का मुस्लिम समाज अपनी जान लुटा देगा। कहा कि पवित्र ग्रंथ कुरान भी हमें वतन की वफादारी करने का हुक्म देता है। वतन की रक्षा के लिए मुस्लिम समाज बलिदान देने को तैयार है। शुक्रवार को उपनगरी ज्वालापुर की विभिन्न मस्जिदों में जुमे की नमाज अदा की गई। मदरसा अरबिया दारुल उलूम रशीदिया में जुमे की नमाज के बाद मौलाना आरिफ ने नमाजियों के सामने तकरीर की। इस दौरान मौलाना आरिफ ने कहा कि जमीयत उलेमा ए हिंद ने पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद भारत की पाकिस्तान पर सैन्य कार्रवाई का समर्थन किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...