नई दिल्ली, सितम्बर 1 -- शंघाई सहयोग संगठन (SCO) में प्रधानमंत्री मोदी की चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूसी राष्ट्रपति पुतिन के साथ बैठक के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर अपनी भड़ास निकाली है। ट्रंप ने भारत के साथ अमेरिकी व्यापार को एकतरफा आपदा बताते हुए कहा कि भारत वर्षों से हमारे साथ एकतरफा व्यापार कर रहा है। भारत हमें बहुत ज्यादा मात्रा में सामान बेचता है, जबकि हमारे व्यापारी उन्हें बहुत कम सामान बेचते हैं। चीन के तियानजिन में हुई एससीओ समिट में पीएम मोदी की भागीदारी के बाद ट्रंप का यह पहला रिएक्शन है। सोशल मीडिया साइट ट्रुथ सोशल पर अपनी भड़ास निकालते हुए ट्रंप ने लिखा, "बहुत कम लोग यह समझते हैं कि हम भारत के साथ बहुत कम व्यापार करते हैं, जबकि वह हमारे साथ बहुत ज्यादा व्यापार करते हैं। दूसरे शब्दों में कहें तो भारत ...