नई दिल्ली, मई 1 -- भारत के साथ जंग की आशंका को लेकर पाकिस्तानी खेमे का गला सूखा हुआ है। इस बीच अब पाकिस्तान ने स्कूली बच्चों को जंग के हालातों की ट्रेनिंग देना शुरू कर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान के कब्जे वाली कश्मीर यानी PoK में स्कूल के खेल के मैदानों को बच्चों के लिए फर्स्ट एड शिविरों में तब्दील कर दिया गया है। यहां उन्हें यह बताया जा रहा है कि युद्ध की स्थिति में अगर भारत हमला कर देता है तो उन्हें क्या करना चाहिए। स्थानीय लोगों के मुताबिक इस सप्ताह से बच्चों को प्राथमिक चिकित्सा का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके तहत छात्रों को खिड़की से बाहर कूदना, इन्फ्लेटेबल एग्जिट स्लाइड का उपयोग करना और घायल व्यक्ति को एक जगह से दूसरी जगह ले जाना भी सिखाया गया है। पाकिस्तान के आपातकालीन कर्मचारियों के मुताबिक PoK के सबसे बड़े शहर मुजफ्...