मुजफ्फराबाद, मई 2 -- भारत से हमले की आशंका को लेकर पाकिस्तान खौफ में जी रहा है। यही वजह है कि पूरे पाकिस्तान में युद्ध से निपटने के लिए इंतजाम किए जा रहे हैं। पाकिस्तान के अलावा, अधिकारी कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में भी बच्चों को युद्ध के हालातों से निपटने के लिए इमरजेंसी अभ्यास करा रहे हैं। पीओके में स्कूली बच्चों को आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। पाकिस्तान को डर है कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत कभी भी उसके खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर सकता है। पाकिस्तान का दावा है कि उसके पास "विश्वसनीय खुफिया जानकारी" है कि भारत जल्द ही सैन्य कार्रवाई कर सकता है।स्कूलों में प्राथमिक चिकित्सा शिविर पीओके में स्कूलों के खेल के मैदानों को प्राथमिक चिकित्सा शिविरों में तब्दील किया जा रहा है, जहां बच्चों को युद्ध जैसी स्थिति मे...