मैनपुरी, अगस्त 1 -- आठ साल पहले आरएन महाविद्यालय इकहरा के चौकीदार की हत्या करके शव छत से नीचे फेंकने वाले आरोपी को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। आरोपी पर बीस हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। पुरानी रंजिश में आरोपी ने भारत की हत्या की। इस दौरान उसका पर्स, आधार कार्ड वहीं छूट गए थे। जुर्माने की आधी राशि मृतक के पुत्र को देने के निर्देश दिए गए हैं। बरनाहल थाना क्षेत्र के ग्राम नवादा निवासी आनंद कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की थी कि उसके पिता भारत सिंह पास में ही स्थित आरएन महाविद्यालय में चौकीदार के पद पर कार्य करते थे। तीन अक्टूबर 2017 को वह महाविद्यालय की छत पर सोए हुए थे। रात में अज्ञात लोगों ने उनकी हत्या कर दी और शव छत से नीचे बरामदे में फेंक दिया। घटना स्थल से कुछ दूर एक पर्स मिला जिसमें आधार कार्ड और तीन सिम मि...