शामली, अगस्त 4 -- भारत स्वाभिमान एवं पतंजलि योग समिति शामली की ओर से काकानगर स्थित पतंजलि कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के मुख्य वक्ता उत्तर प्रदेश राज्य प्रभारी सुनील शास्त्री रहे। उन्होंने संगठन के विस्तार, कार्यशैली और कार्यकर्ताओं के उत्तरदायित्वों पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा योग के प्रति जनजागरूकता फैलाने का आह्वान किया। उन्होने बताया कि आगामी 4 अगस्त को आचार्य बालकृष्ण का जन्मदिवस जड़ी-बूटी दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस अवसर पर सभी योग साधकों एवं संगठन के कार्यकर्ताओं से औषधीय एवं पर्यावरण के लिए उपयोगी वृक्षों के पौधे लगाने और उनके संरक्षण की जिम्मेदारी निभाने का आग्रह किया गया। कार्यक्रम में किसान सेवा समिति के राज्य प्रभारी दया शंकर आर्य ने नियमित योग अभ्यास करने और जड़ी-बूटी दिवस को उत्साहपूर्वक मनाने...