हाथरस, जून 30 -- हाथरस। भारत स्वाभिमान न्यास के जिला प्रभारी ऋषि कुमार की अध्यक्षता में पतंजलि परिवार की बैठक अपना वाली धर्मशाला घंटाघर पर रविवार को हुई। जिसका संचालन अनिल कूलवाल जिला प्रभारी भारत स्वाभिमान न्यास के द्वारा किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य प्रभारी भारत स्वाभिमान अनिल सिक्का, विशिष्ट अतिथि कुलदीप ऐरन व श्री चतुर्वेदी जिला कार्यकारिणी सदस्य रहे। मुख्य अतिथि अनिल सिक्का द्वारा संगठन को और अधिक सुदृढ करने व योग द्वारा अधिक से अधिक जुड़कर लाभ उठाने पर बल दिया तथा मुख्य शिक्षकों को अलग से अतिरिक्त शिक्षण की व्यवस्था की घोषणा की। मुख्य अतिथि भारत स्वाभिमान राज्य प्रभारी द्वारा पदम सिंह वर्मा को पतंजलि योगपीठ का जिला प्रभारी तथा राजीव आर्य को पतंजलि योगपीठ का सह- प्रभारी के पद पर मनोयन किया गया। यह दोनों काफी समय से...