रामगढ़, अक्टूबर 6 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। भारत स्वाभिमान की एक महत्वपूर्ण बैठक जिला कार्यालय के प्रांगण में रविवार को जिला संयोजक प्रमोद लाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में आगामी राज्य कार्यकारिणी बैठक, जो 11 एवं 12 अक्टूबर को रजरप्पा मंदिर प्रांगण में आयोजित की जाएगी, की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा हुई। इस अवसर पर हरिद्वार से आए धार्मिक और शिक्षाप्रद पुस्तकों के प्रभारी की उपस्थित में कार्यकर्ताओं के बीच पुस्तकें वितरित की गईं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारत स्वाभिमान झारखंड के राज्य प्रभारी राम जीवन पांडे और सह-राज्य प्रभारी अमित कुशवाहा उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में रामजीवन पांडेय ने कहा कि "योग करने से न केवल शरीर निरोग रहता है, बल्कि मन में उत्साह और आत्मबल भी बढ़ता है।" बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लि...