भभुआ, फरवरी 22 -- कार्यक्रम में डायमंड जुबली जंबूरी में भाग लिए स्काउट गाइड को मिला प्रमाण पत्र अधिकारियों ने स्काउट गाइड के जन्मदाता लॉर्ड वेडन पावेल की जीवनी पर की चर्चा (युवा पेज) भभुआ, एक प्रतिनिधि। बिहार राज्य भारत स्काउट व गाइड की कैमूर इकाई की ओर से शनिवार को चिंतन दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला संगठन आयुक्त स्काउट दिलीप कुमार सिंह ने की। भभुआ के माध्यमिक शिक्षक संघ भवन में कार्यक्रम आयोजित हुआ। उद्घाटन कला संस्कृति पदाधिकारी सुमन सौरभ ने झंडोत्तोलन कर किया। भारत स्काउट गाइड के जिला सचिव बद्री नारायण सिंह, माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष रामाशीष सिंह, रोहतास के जिला संगठन आयुक्त अरविंद कुमार सिंह आदि मौजूद थे। कार्यक्रम में डायमंड जुबली जंबूरी तमिलनाडु में भाग लिए सभी स्काउट गाइड को प्रमाण पत्र वितरण दिय...