अररिया, नवम्बर 10 -- प्लस-टू ली अकादमी से शुरू हुई रैली नगर का किया भ्रमण फारबिसगंज, एक संवाददाता। भारत स्काउट और गाइड की फारबिसगंज अनुमंडल शाखा द्वारा रविवार को बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर फारबिसगंज शहर में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। मतदाता जागरूकता रैली का शुभारंभ स्काउट गाइड के संयुक्त राज्य सचिव सह जिला संगठन आयुक्त बैजनाथ प्रसाद ने हरी झंडी दिखाकर स्थानीय प्लस-टू ली अकादमी खेल ग्राउंड से रवाना किया। मतदाता जागरूकता रैली में बच्चों के द्वारा वृद्ध, युवाओं,महिलाओं एवं दिव्यांगों से अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आह्वान किया गया। बच्चों ने रैली के दौरान 'लोकतंत्र की पहचान मतदाता और मतदान', 'देश तरक्की तभी करेगा जब हर वोटर मतदान करेगा', 'सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो', चाहे नर हो या नारी मतदान है सब की जिम्मेदार...