जहानाबाद, सितम्बर 9 -- मेहंदीया, एक प्रतिनिधि। प्रखंड के रघुनंदन उच्च विद्यालय जमुहारी में भारत स्काउट और गाइड के द्वारा विद्यालय के बच्चों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक बिनकटेश सिंह ने बताया कि भारत स्काउट और गाइड के द्वारा अनुशासन, देशभक्ति, सहित अन्य तरह के कार्य सिखाए जा रहे हैं। इस प्रशिक्षण से बच्चों में मानसिक एवं शारीरिक विकास तेजी से होगा। उन्होंने कहा कि बगैर प्रशिक्षण का कोई भी कार्य बेहतर ढंग से संपन्न नहीं होता है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में बच्चों को दैनिकचर्या, अनुशासन सहित अन्य बातों की जानकारी विस्तार पूर्वक दी जा रही है जिससे बच्चे काफी खुश एवं उत्साहित नजर आ रहे हैं। प्रशिक्षण देने का कार्य भारत स्काउट और गाइड के शिक्षक स्काउट मास्टर अभिषेक कुमार वर्मा, राष्ट्रपति पुरस्कार से समानित शकील...