मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 2 -- महात्मा गांधी एवं लालबहादुर शास्त्री की जयंती एवं विजयादशमी पर भारत स्काउट और गाइड द्वारा विभिन्न सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम के अंतर्गत स्काउट-गाइड के सदस्यों ने गुड़ मंडी स्थल, स्थानीय गौशाला एवं शिव मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया। इस अभियान का उद्देश्य केवल शारीरिक स्वच्छता तक सीमित न रहकर मानसिक व सामाजिक स्वच्छता के प्रति भी जन-जागरूकता फैलाना रहा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि नवीन मंडी व्यापार संघ के अध्यक्ष संजय मिश्रा ने सभी स्काउट-गाइड बच्चों व पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया तथा अल्पाहार की व्यवस्था कराई। कार्यक्रम में क्षेत्र के सुखबीर सिंह, जितेंद्र कुच्छल, श्याम सिंह सैनी, सतेन्द्र सिंह, रवि शर्मा, रमन शर्मा, राघव मिश्रा, निशांत शर्मा आदि ने सक्रिय सहभागिता निभाई। व्यापारियों को सफाई...