पीलीभीत, अगस्त 12 -- स्काउट भवन पर भारत स्काउट और गाइड के जन्मदाता पंडित श्रीराम वाजपेयी का जन्म दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम स्काउट गाइड्स ने स्काउट भवन परिसर में श्रमदान किया गया। इसके बाद ध्वज शिष्टाचार व पंडित श्रीराम वाजपेयी के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण किया। सभी स्काउट गाइड्स को भारत स्काउट गाइड के जनक पंडित श्रीराम वाजपेयी के जीवन शैली पर प्रकाश डालते हुए जिला संगठन आयुक्त गाइड शालिनी पांडेय ने बताया कि पंडित श्रीराम वाजपेयी शाहजहांपुर जिले के रहने वाले थे, जिन्होंने भारत में भारतीय बच्चों के लिए स्काउट गाइड प्रारंभ किया। य़ह भारतीय स्काउट गाइड जनक भी कहे जाते हैं। इस मौके पर प्रशिक्षक योगेश मौर्य, आईटी कॉर्डिनेटर अभिषेक प्रजापति स्काउट अरुण, कृष्ण, गाइड मुस्कान, प्रतीक्षा, वैष्णवी, शिवांगी, सृष्टि,...