गोरखपुर, जून 26 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। भारत स्काउट गाइड उत्तर प्रदेश गोरखपुर कार्यकारिणी की बैठक बुधवार को राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त जिला मुख्य आयुक्त राम जन्म सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस दौरान अत्यधिक प्रशिक्षण कराने के लिए प्रशिक्षक अजय गुप्ता बजरंगी, शिवेंद्र गोपाल एवं इशरत सिद्दीकी को पुरस्कृत किया गया। सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त मोहित कुमार ने प्रगतिशील प्रशिक्षण के बारे में विस्तार से बताया। जिला आयुक्त स्काउट डॉ. दिनेश मणि ने कहा कि प्रत्येक विद्यालय के शिक्षकों को प्रशिक्षण लेकर बच्चों को प्रशिक्षित करना होगा। संचालन जिला सचिव रंजना राय ने किया। मौके पर मोहित कुमार, रंजना राय, डॉ. सुभाष शाही, चंद्रलेखा मणि त्रिपाठी, ज्ञानेन्द्र ओझा, अचिंत्य लाहिणी, विनीता, साकेत, अजय कुमार सिंह, प्रतिमा शुक्ला आदि उपस्थित रहे।

हि...