रामपुर, अप्रैल 15 -- भारत स्काउट और गाइड कार्यालय पर भारत रत्न डॉ भीमराव आंबेडकर का जन्मदिन मनाया गया। सर्वप्रथम जिला सचिव ओम प्रकाश सैनी और योंगेद्र पाल सिंह ने डॉ भीमराव आंबेडकर के चित्र का अनावरण करके माल्यार्पण किया। कार्यक्रम में बोलते हुए जिला सचिव ओम प्रकाश सैनी ने कहा कि डॉ भीमराव आंबेडकर ने शिक्षा की ज्योति जलाते हुए कहा था कि शिक्षा प्राप्ति से ही सामाजिक समरसता को प्राप्त किया जा सकता है। जो भी शिक्षा रुपी शेरनी का दूध पियेगा वही दहाड़ेगा। इस अवसर पर ओम प्रकाश सैनी, योगेन्द्र पाल सिंह जीतू कुमार, नरवन्तकौर, प्रेमपाल सिंह और स्काउट गाइड उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...