हजारीबाग, नवम्बर 8 -- हजारीबाग। भारत स्काउट और गाइड राज्य प्रशिक्षण केंद्र सह जिला मुख्यालय में 75वॅऻ स्थापना दिवस मनाया गया। मौके पर स्काउट और गाइड के इतिहास के बारे में बताया गया। इस स्थापना दिवस समारोह में विभिन्न गतिविधि और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गए। विभिन्न विद्यालयों के स्काउट और गाइड के बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कर्यक्रम में मनमोहक प्रस्तुत किया। सभी बेहतर प्रस्तुति देने वाले विद्यालयों एवं छात्रों को सर्टिफिकेट और मोमेंटो देकर सम्मनित किया गया। इस समारोह में 2 सीएम एस ओ ई गर्ल्स स्कूल हजारीबाग, यदुनाथ बालिका मध्य/उच्च विद्यालय हजारीबाग , हजारीबाग, संत कोलंबस कॉलेजिएट स्कूल हजारीबाग, संत रोबर्ट बालक मध्य /उच्च विद्यालय हजारीबाग, गुलमोहर पब्लिक स्कूल , हजारीबाग एवं संत मेरी स्कूल चरही ने जोरदार भागीदारी सुनिश्चित किया। क...