सासाराम, मई 10 -- सासाराम, कार्यालय संवाददाता। बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड के स्वयंसेवक आपदा के इस घड़ी में अपने नियम और वसूलों के तहत देशहित में सेवा देने को तैयार हैं। जिला संगठन के आयुक्त अरविन्द कुमार सिंह ने बताया कि भारत स्काउट गाइड के स्वयंसेवक देश के इस विकट घड़ी में अपने शीर्ष नेतृत्व (राष्ट्रीय मुख्यालय और राज्य मुख्यालय) के दिशा निर्देशन के आलोक में सरकार के साथ कदम से कदम मिला चलने को तैयार हैं। बिहार राज्य आपदा प्राधिकरण के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत की अध्यक्षता में नौ मई को आयोजित बैठक में लिए गए निर्णय के आलोक में बिहार राज्य के सभी जिला संगठन आयुक्त स्काउट और गाइड की एक आपात बैठक राज्य सचिव श्रीनिवास कुमार की अध्यक्षता में ऑन लाइन की गई। जिसमें सभी जिला के पूर्ववर्ती स्काउट और गाइड व वर्तमान स्काउट, गाइड या रोवर रेंज...