भागलपुर, सितम्बर 21 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता भारत स्काउट और गाइड के पांच दिवसीय प्रशिक्षण का शनिवार को सेंट जोसफ स्कूल, भागलपुर में संपन्न हुआ। इसकी अध्यक्षता प्राचार्य फादर अमल राज ने किया। प्रशिक्षण में करीब 80 स्काउट और गाइड को स्कार्फ, बागल और बैज देकर सम्मानित किया गया। साथ ही नीले झंडे तले बच्चों को समाज और देश सेवा की शपथ दिलाई गई। सिलटू सिन्हा के स्वागत की टीम ने गीत की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का उद्घाटन उप प्राचार्य फादर अगस्टीन, मुख्य आयुक्त स्काउट मनोज कुमार सिंह, जिला सचिव प्रवीण झा, कोषाध्यक्ष नीरज राय, जिला प्रशिक्षक मुकेश आजाद, अनुप्रिया, मनोज कुमार सिंह, डॉ. सुमित दत्ता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...