चतरा, मई 7 -- चतरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। भारत स्काउट और गाइड के द्वारा बुधवार को मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। यह आयोजन जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय चतरा एवं राज्य सम्पोषित बालिका प्लस टु हाई स्कूल चतरा में किया गया। जिसमें बच्चों को सिविल डिफेंस, डिजास्टर मैनेजमेंट एवं सीपीआर के बारे में बताया गया। स्काउट एवं गाइड के पदाधिकारी देवजीत सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम विभिन्न विद्यालयों में भी चलाया जाएगा, जिससे स्काउट गाइड के बच्चों के माध्यम से समाज में जागरूकता फैलाई जा रही है। जिससे आपातकाल की स्थिति में समाज को सहयोग मिल सके। इस कार्यक्रम में सहयोगी के रूप में जिला प्रशिक्षक सोनू कुमार, विद्यालय प्रचार्य सतीश लाल गुप्ता ,नीतू कुमारी ,कुमार चंदन, राजीव कुमार पाण्डेय,रमेश कुमार ,सीमा श्रीवास्तव एवं अन्य लोग उपस्थिति रहे।

हिंदी हिन्...