मुंगेर, नवम्बर 8 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। सहायक कार्यालय भारत स्काउट और गाइड हवेली खड़गपुर में स्थापना दिवस के अवसर पर जिला संगठन आयुक्त रामविलास कुमार के नेतृत्व में लॉड रॉबर्ट स्ट्रीफेंशन स्मिथ बेडेन पावेल एवं लेडी बेडेन पावेल के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर 75वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस मौके पर जिला संगठन आयुक्त रामविलास कुमार ने कहा कि भारत स्काउट गाइड की स्थापना 7 नवंबर 1950 को किया गया था। भारत में इसकी शुरुआत 1909 ई. में हुई लेकिन आज की तारीख में इस महान व्यक्ति के द्वारा पूरे विश्व में चल रहे है। हम लोग को मिलजुल कर इस संस्थान को सशक्त एवं मजबूती के साथ आगे बढ़ने का काम करेंगे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सीनियर स्काउट रवि रंजन राज, अनीश कुमार, सक्षम रजक, सीनियर गाइड वैष्णवी कुमारी ,आकांक्षा कुमारी, म...