जहानाबाद, नवम्बर 3 -- अरवल, निज प्रतिनिधि। स्वीप कोषांग की नोडल पदाधिकारी माला कुमारी के मार्गदर्शन में सोमवार को कुर्था विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 26 एवं 27 स्थित अइयारा गांव में मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान का संचालन भारत स्काउट एवं गाइड, जिला अरवल के कैडेटों द्वारा किया गया। कैडेटों ने मतदाताओं को आगामी 11 नवम्बर 2025 को होने वाले मतदान में अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने घर-घर जाकर मतदाताओं से संवाद स्थापित किया और "पहले मतदान, फिर जलपान" के संदेश के साथ मतदाता जागरूकता स्टिकर भी मतदाताओं के घरों पर चिपकाए। इस कार्यक्रम में प्लस टू भानु प्रकाश उच्च विद्यालय, अइयारा के प्रधानाध्यापक संजीत कुमार की सक्रिय उपस्थिति रही। विद्यालय के स्काउट एवं गाइड कैडेट - रोशन राज, सूरज कुमार, र...