चतरा, जून 26 -- चतरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय में गुरुवार को भारत स्काउट एंड गाइड का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता जिला सचिव सीमा श्रीवास्तव द्वारा किया गया। उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश मिश्रा और संचालन विनय मोहन चौधरी ने किया। इस शुरूआती प्रशिक्षण में विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिका ने भाग लिया और उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को आश्वासन दिया कि अपने विद्यालय में स्काउट गाइड दल खोलेंग, बच्चों को स्काउट गाइड में आगे तक ले जाएंगे और देश में एक अच्छे नागरिक बनने की राह पर ले जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...