रिषिकेष, नवम्बर 20 -- केंद्रीय विद्यालय संगठन देहरादून क्षेत्र के तत्वावधान में पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय रायवाला में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स का तृतीय सोपान परीक्षण शिविर गुरुवार को सम्पन्न हुआ। तीन दिवसीय शिविर में प्रतिभागियों ने कैंप क्राफ्ट, ट्राइपॉड और सीढ़ी जैसे गैजेट बनाना और गांठें बांधने की प्रैक्टिस जैसी स्किल-बिल्डिंग गतिविधियां कीं। शाम को आयोजित ग्रैंड कैंपफ़ायर में प्रतिभागी विद्यार्थियों ने गानों, स्किट, डांस और मनोरंजक कार्यक्रमों के माध्यम से टीमवर्क और क्रिएटिविटी प्रदर्शित की। अंतिम दिन की शुरुआत सर्व धर्म प्रार्थना और फ़्लैग ब्रेक सेरेमनी से हुई। स्काउट-गाइड ओपन सेशन में शंकाओं का समाधान और स्किल रिफाइनमेंट किया गया। टीम लीडर ने अनुशासन, सेवा और ज़िम्मेदारी पर विशेष जोर दिया। तृतीय सोपान स्तर के लिए आवश्यक कॉम्पिटें...