जयपुर, अप्रैल 20 -- जयपुर में आर्किटेक्ट भारत सैनी की आत्महत्या मामले ने अब नया मोड़ ले लिया है। आत्महत्या के पीछे RAS अधिकारी मुक्ता राव पर लगाए गए भुगतान न करने के आरोपों के बीच,अब एक और बड़ा खुलासा हुआ है। मृतक भारत के पिता भानु प्रताप सैनी ने पहले दर्ज करवाई गई FIR को वापस ले लिया है, लेकिन इसके पीछे की वजह ने पूरे मामले को और संदिग्ध बना दिया है। भानु प्रताप ने पुलिस को दी अर्जी में लिखा कि उन्होंने जल्दबाज़ी में शिकायत दर्ज करवा दी थी और अब उन्हें किसी तरह की कार्रवाई नहीं चाहिए। लेकिन असली बम तब फूटा जब उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि FIR वापस लेने के एवज में RAS मुक्ता राव की ओर से उन्हें 41 लाख रुपए का भुगतान किया गया है। अब सवाल यह उठ रहा है कि जब पहले दावा किया गया था कि भारत सैनी को पूरा भुगतान हो चुका था, तो फिर यह 41 लाख का स...