नई दिल्ली, जून 24 -- भारत में प्रीमियम बाइक प्रेमियों के लिए हार्ले-डेविडसन की दुनिया से एक बड़ा अपडेट आया है। कंपनी ने अपनी 2025 मॉडल रेंज की घोषणा करते हुए Fat Bob मोटरसाइकिल को भारत में बंद कर दिया है। इसकी जगह अब एक और दमदार बाइक Street Bob को फिर से बाजार में उतारा गया है। हालांकि, स्ट्रीट बॉब की कीमत का खुलासा अभी नहीं किया गया है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति ला रही हुंडई क्रेटा के टक्कर की ये धांसू SUV, 6 एयरबैग, ABS और कई फीचर्सस्ट्रीट बॉब (Street Bob) में क्या है खास? नई हार्ले-डेविडसन स्ट्रीट बॉब में कंपनी का पावरफुल Milwaukee-Eight 117 Classic इंजन दिया गया है, जो 1923cc का है। यह इंजन 91 हॉर्सपावर और 156Nm टॉर्क जनरेट करता है और इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। यानी पावर और क्रूजिंग का जबरदस...