नई दिल्ली, दिसम्बर 1 -- ऐडन मार्करम की अगुवाई वाली साउथ अफ्रीका की टीम को भारत के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में 17 रनों से हार का सामना करना पड़ा। 350 रनों के विशाल टारगेट का पीछा करते हुए टीम ने पहले तीन विकेट 11 रन पर खो दिए थे। उस समय ऐसा लग रहा था कि साउथ अफ्रीका जल्द ही भारत के आगे घुटने टेक देगा और 200 के आस-पास तक ही पहुंच पाएगा। मगर मिडिल ऑर्डर और निचले क्रम के बल्लेबाजों द्वारा की गई हैरतअंगेज बल्लेबाजी ने भारतीय गेंदबाजों को आड़े हाथ लिया। अंत तक आते-आते तो भारतीय फैंस की सांसे भी थम गई थी। साउथ अफ्रीका हालांकि पूरे 50 ओवर नहीं टिक सका और पूरी टीम 332 रनों पर सिमट गई। साउथ अफ्रीका यह मैच हारा जरूर मगर वह इस हार के साथ भी इतिहास रच गया। यह भी पढ़ें- मैं इसपर ज्यादा यकीन नहीं करता.ऐतिहासिक शतक के बाद कोहली का दनदनाता बयान यह रिकॉर्ड...