वाशिंगटन, सितम्बर 11 -- डेमोक्रेट पार्टी की अमेरिकी सांसद सिडनी कामलागर-डोव ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की "लापरवाह विदेश नीति" की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने आरोप लगाया है कि ट्रंप की नीतियां दशकों पुरानी अमेरिका-भारत साझेदारी को खतरे में डाल रही हैं, जबकि रिपब्लिकन नेता चुप्पी साधे हुए हैं। हाउस फॉरेन अफेयर्स सबकमिटी ऑन साउथ एंड सेंट्रल एशिया की रैंकिंग मेंबर के रूप में कामलागर-डोव ने सदन में एक तीखा भाषण दिया, जिसमें ट्रंप से रुख बदलने की अपील की गई।साझेदारी को ट्रंप के अहंकार की बलि नहीं चढ़ा सकते- सांसद कामलागर-डोव ने कहा, "ट्रंप की लापरवाह विदेश नीति ने अमेरिका-भारत संबंधों में दशकों की प्रगति को खतरे में डाल दिया है, जबकि रिपब्लिकन नेता कुछ नहीं कर रहे हैं। भारत के साथ इस साझेदारी को ट्रंप के अहंकार की बलि नहीं चढ़ा सकते।" उन्होंने...