नई दिल्ली, मई 1 -- पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष की संभावना लगातार बढ़ती जा रही है। पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का मानना है कि दोनों देशों के बीच में तनाव को कम करने के लिए तमाम वैश्विक शक्तियां बात कर रही है लेकिन उसके बाद भी संघर्ष की संभावना बढ़ रही है। आसिफ ने दावा किया कि अगर पाकिस्तान के ऊपर हमला होता है तो वह इस हमले का माकूल जवाब देगा। पाकिस्तानी संसद से बाहर निकलते हुए ख्वाजा आसिफ ने मीडिया से कहा,"जैसे-जैसे समय निकल रहा है.. संघर्ष की संभावना लगातार बढ़ रही है, कम नहीं हो रही है। हालांकि कई देश इसे कम करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन तब भी यह बढ़ ही रही है।" मीडिया के सामने लंबे समय तक आतंकवाद को समर्थन देने का बयान देकर अपनी भद्द पिटवा चुके आसिफ ने कहा कि जंग से अल्लाह बचाए.. उम्मीद है कि भारत समझदारी...