नई दिल्ली, जुलाई 15 -- पाकिस्तान के विदेश मंत्री और उप प्रधानमंत्री इशाक डार ने मंगलवार को कहा कि उनका देश सभी पड़ोसी देशों, खासकर भारत के साथ शांति और स्थिरता वाला रिश्ता चाहता है। उनका यह बयान उस समय आया जब भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का ज़िक्र करते हुए पाकिस्तान को कड़ी फटकार लगाई थी। जयशंकर ने कहा कि "आतंकवाद, अलगाववाद और कट्टरपंथ" तीन सबसे बड़े खतरे हैं। जवाब मे डार ने पहलगाम आतंकी हमले में पाक की भूमिका से साफ इनकार किया। डार शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की विदेश मंत्रियों की बैठक में चीन के तिआनजिन शहर में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि दक्षिण एशिया में पिछले तीन महीनों में "बेहद चिंताजनक घटनाएं" हुई हैं। साथ ही डार ने भारत पर आरोप लगाया कि उसने बिना किसी ठोस जांच और सबूत के पहलगाम हमले के लिए पाकि...