नई दिल्ली, जून 5 -- Shashi Tharoor: ऑपरेशन सिंदूर पर भारत का पक्ष रखने और आतंकवाद पर पाकिस्तान की पोल खोलने के लिए अमेरिका पहुंचे सांसद शशि थरूर ने पाकिस्तानी सेना को जमकर खरी-खोटी सुनाई है। थरूर ने पाक सेना को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पाकिस्तानी आर्मी के अस्तित्व और पाकिस्तानी समाज में उनकी सफलता के लिए भारत के साथ उनकी लड़ाई जरूरी है, जबकि भारत के लिए युद्ध जरूरी नहीं है, हमारा ध्यान विकास पर है। अमेरिका में मीडिया को संबोधित करते हुए थरूर ने कहा, "मुझे लगता है कि इस पहलगाम में हुए इस भयानक आतंकवादी हमले के मुख्य उद्देश्यों में से एक का संकेत पाकिस्तानी आर्मी चीफ के कुछ दिन पहले दिए गए बयान में मिल गया था। इस बयान में उन्होंने अपने कट्टरपंथ का जहर उगलते हुए दावा किया था कि हिंदू और मुसलमान दोनों अलग-अलग हैं। मुस्लिम धर्म के लोग किसी ग...