नई दिल्ली, जून 21 -- पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने शुक्रवार को एक बार फिर भारत के साथ सभी लंबित मुद्दों पर बातचीत की पेशकश की है। इसमें जम्मू-कश्मीर, सिंधु जल संधि, व्यापार और आतंकवाद जैसे अहम विषय शामिल हैं। शरीफ ने यह बात अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो के साथ फोन पर बातचीत के दौरान कही। इस बातचीत को पाकिस्तान के सरकारी टीवी चैनल पीटीवी ने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया है। बयान के मुताबिक, दोनों नेताओं के बीच सौहार्दपूर्ण और गर्मजोशी भरी बातचीत हुई। प्रधानमंत्री शरीफ ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को शुभकामनाएं दीं और उनके साहसी नेतृत्व की सराहना की। उन्होंने कहा कि रुबियो की सक्रिय कूटनीति ने भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम की समझौता प्रक्रिया में अहम भूमिका निभाई। शरीफ ने कहा, "राष्ट्रपति ट्रंप की पाकिस्तान के ...